YouTube दुनिया का सबसे पॉपुलर विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है और दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. YouTube पर आप आये दिन कई तरह के विडियो देखते है. गाने सुनने से लेकर स्टूडेंट्स की पढाई तक और मनोरंजन से लेकर किसी भी प्रोब्लम को सोल्व करने तक, हम YouTube का सहारा लेते है. लेकिन हम जब भी कोई विडियो Play करते है हमे बार बार एड (Ad’s) दिखाई जाती है और हमे न चाहते हुए भी एड को पूरा देखना पड़ता है. (Bina Ads Ke YouTube Videos Kaise Dekhe)
Bina Ads Ke YouTube Videos Kaise Dekhe
विडियो के बीच बार बार एड (Ads) आने से हमारा धियान भटकता है खाश कर स्टूडेंट्स का. बहुत सारे लोग धियान से Videos को देखते है कुछ सिखने के लिए या मनोरजन के लिए लेकिन एड से उनका पूरा मजा खराब हो जाता है. एड (Advertisement) से छुटकारा पाने के लिए आप YouTube Premium Subscription भी ले सकते है लेकिन Subscription के आपको पैसे देना होंगे जो आप देना नहीं चाहते है.
खाश जानकरी – यूट्यूब पर 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है? देखिये प्रूफ के साथ.

तो दोस्तों हम आपको आज एक तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना विज्ञापन (Advertisement) के यूट्यूब वीडियो कैसे देखे ये सवाल दिमाग से निकाल देंगे. (How to watch youtube videos without ads) बिना Ads के YouTube Videos देखने के लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन नहीं लेना है आप फ्री में ही यह काम कर सकते है लेकिन कैसे आये जाने…
Action Movie – Sanak हुई सुपरहिट यंहा देख.
यह भी पढ़े – व्हाट्सएप की डिलीट हुई चैट को रिकवर करना सीखे.
How to watch youtube videos without ads
हम आपको एक Trick बताने वाले है ये सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए है. वैसे तो एंड्राइड यूजर्स के लिए ऐसे कई तरीके और Trick है जिसकी मदद से आप बिना एड के यूट्यूब विडियो देख सकते है. लेकिन हम जो तरीका बताने वाले है वो सभी Tricks से ज्यादा आसान है. बस आपको यह स्टेप्स फॉलो करना है जो नीचे दिये गये है.
- Google Play Store Open करे.
- सर्च बार पर सर्च करे Brave Browser.
- Brave Browser को Install करे.
- Brave Browser App को ओपन करे और YouTube सर्च करे.
- अब यहाँ कोई भी विडियो देखे आपको किसी भी विडियो पर Ads Show नहीं होंगे.
Brave Browser App Download
बस आपको यह 5 स्टेप्स फॉलो करना है और बिना एड के YouTube विडियो देख सकते है. Brave Browser Ads और Trackers को ब्लाक कर देता जिसके कारण आपको एड दिखाए नहीं जाते है. सबसे अच्छी बात आपको मैनुअली कोई भी सेटिंग्स ऑन या ऑफ करने की कोई जरूरत भी नहीं है.
यह भी पढ़े – प्रोफेशनल ऑडियो कैसे करे.
नई फिल्म – आरही है सलमान खान की नई फिल्म इस दिन.
अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे Share करना ना भूले.