Google एक ऐसा Serach इंजन जिसे हम सब अपनी डेली लाइफ में रोज इसे यूज़ करते है. अगर हमे किसी चीज के बारे कोई जानकरी चाहिए या मनोरंज करना है तो हम सबसे पहले Google का ही सहारा लेते है. लेकिन हम कई बार Google Search में कुछ ऐसा सर्च कर बैठे है जो गैर क़ानूनी है और हमे ये सब बातें Google पर कभी भी Search नहीं करना चाहिए और ऐसा करते है तो आपको पर जेल भी हो सकती है. अगर आप भी यह गलतिया करते है तो हो जाये सावधान.

Don’t Search These 6 Things on Google
हालांकि, गूगल सिक्योरिटी (Google security) को लेकर बेहद ही सतर्क रहता है. सिक्योरिटी को लेकर कंपनी की अपनी अलग पॉलिसी (policy) है जिसे वो एग्रेसिवली फॉलो करता है. बता दें कि गूगल जिस देश से ऑपरेट करता है वो वहीं के लोकल नियमों का पालन करता है. ऐसे में गूगल (Google) पर कुछ भी सर्च (Search) करने से पहले आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. अगर आपने गलती से भी यहां पर नीचे दी गई ये 6 चीजें सर्च की तो यह आप पर भारी पड़ सकता है.
आपके लिए-Full HD में WhatsApp से फोटो Download करे.
प्राइवेट फोटो और वीडियो- ये ऐसा जुर्म है जो कभी नहीं करना चाहिए. आपकी इजाजद के बिना अगर कोई आपके या किसी और के भी फोटो या विडियो को गलत ढंग से सोशल मीडिया पर share करता है. तो ये गैर क़ानूनी है और इसके चलते आपको जेल भी हो सकती है साथ ही जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर आप ऐसा Google Search में कुछ ऐसा सर्च करते है तो इसे अभी बंद करदे.
चाइल्ड पोर्न- ये एक गंभीर विषय है जिसे बोलना या Google Search पर सर्च करना एक बहुत बड़ा अपराध है. भारत सरकार इस टॉपिक को लेकर काफी सख्त है. अगर आपने गूगल पर यह टॉपिक सर्च किया है तो आपको पास्को एक्ट 2012 (posco act 2012) के सेक्शन (Section)14 के तहत 5 साल सेल से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है. गूगल पर आपको चाइल्ड पोर्न देखने और शेयर करना भी भारी पड़ सकता है. साथ इस तरह के किसी भी Keyword को आप Google पर Search न करे.
News : Joker Malware हुआ Active. खतरनाक है Joker Virus
किसी पीड़िता का नाम और फोटो शेयर करना- किसी ऐसी पीड़िता की फोटो या नाम को शेयर करना जिसके साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार हुआ, गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजमेंट दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि पर किसी भी ऐसी महिला की फोटो पोस्ट नहीं करेगा. ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है.
फिल्म पाइरेसी- एक फिल्म को बनाने में लाखो और करोडो रूपये खर्च होते तब जाकर वो Film Release की जाती है. लेकिन कई ऐसे लोग होते है जो फिल्म को रिलीज़ होने के कुछ घंटो बाद ही सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैला देता है. जो सरासर गलत है और अगर आपभी इस जुर्म में शामिल है तो आपको सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत न्यूनतम 3 साल की सजा हो सकती है और 10 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. इस तरह की पाइरेसी न ही करते तो अच्छा है. ऐसे Keywords को कभी Google पर Search न करे.
फिल्मो के बारे अधिक जानकरी पाने के लिए क्लिक करे.
गर्भपात- अगर आप गूगल (Google) पर यह सर्च (Search) करते हैं कि गर्भपात कैसे करना है तो यह गैरकानूनी होता है. ऐसा करने से आपको जेल जाना पड़ सकता है.
बम का प्रोसेस- अगर आप गूगल (Google) पर यह सर्च (Search) कर रहे हैं को बम कैसे बनाया जाता है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. ऐसा करने पर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का आईपी एड्रेस सीधा सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाता है.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.