हर विडियो क्रेअटर को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला ये एक सवाल – बिना ग्रीन स्क्रीन के विडियो का बैकग्राउंड कैसे बदले फ्री में (How to (Remove) change video background without green screen). अब जो ये सवाल है आज से पहले इंटरनेट पर सर्च करने पर आपको कोई सही रिजल्ट नहीं मिलता था. लेकिन अब ये बात मुमकिन है की आप फ्री में अपनी किसी भी Video से बिना Green Screen पर्दे का यूज़ किये विडियो से बैकग्राउंड को हटा (Remove-Change) कर एक नया बैकग्राउंड लगा सकते है. सबसे खाश बात आपको कोई बड़े सॉफ्टवेर से अपनी विडियो को एडिट नहीं करना है, अगर आपको एडिटिंग नहीं भी आती है तो आप ये काम अपने Android Smartphone से मात्र 1 मिनिट में कर सकते है.
मोबाइल में किसी भी Video का Background Blur करे बिना DSLR के.
सीधी सी बात है की हर विडियो क्रेअटर एक अच्छा स्टूडियो नहीं बना सकता क्यों की इस काम में पैसे ज्यादा लगते है. अब हर विडियो क्रेअटर अमीर हो ये भी सम्भव नहीं है. कई सारे क्रेअटर तो सिर्फ अच्छे बैकग्राउंड के लिए अपनी विडियो को घर के बहार शूट करते है तथा कई लोगो को मजबूरन अपनी विडियो को घर में ही शूट करना पड़ता है किसी भी बैकग्राउंड के आगे. तो दोस्तों आपकी इस प्रॉब्लम को आज हम सोल्व करेंगे. हम आपको आज सिखायेंगे की आपने अपनी विडियो को Outdoor या Indoor कही पर शूट किया हो फिर भी आप सिर्फ एक ही क्लिक में अपनी किसी भी Video से Background को हटा (Remove) करके. अपने पसंद का कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते है.
KineMaster Video Export Problem Fix

बिना ग्रीन स्क्रीन के विडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे? (How to change video background without green screen) ये जानने के लिए आप इस विडियो को देखे ये विडियो एक हिंदी टुटोरिअल है. यहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ काफी आसानी से समझाया गया है. इस विडियो को देखने के बाद आप अपनी किसी भी विडियो से बैकग्राउंड को हटा कर एक नया बैकग्राउंड लगा सकते है. बिना ग्रीन स्क्रीन के विडियो का बैकग्राउंड हटाने के लिए हमने एक ऐप्प का यूज़ किया है इस ऐप्प का नाम Capcut है. इस ऐप्प की मदद से आप आसानी से ये काम कर सकते है. याद रहे ये Capcut App आपको Google Play Store नहीं मिलेगी. अगर आप इस ऐप्प को Download करना चाहते है तो Download बटन पर क्लिक करे.
MIMI MOVIE DOWNLOAD FULL HD
TOP 10 NEW WEBSERIES
अगर आपको यह Article पसंद आया हो. तो अपने दोस्तों के जरुर शेयर करे.