दोस्तों अगर आप एक YouTuber है या बनना चाहते है और आपने सोच लिया है की हम YouTube पर YouTube Tips और Tricks, YouTube New Updates के ऊपर विडियो बनायेंगे. लेकिन आपके मन में एक सवाल आरहा होगा की यूट्यूब के न्यू अपडेट कैसे पता करे (YouTube ke new updates kaise pata kare?). तो दोस्तों आज हम आपको बनाते वाले ही की आप YouTube के नये Updats को कहा से और कैसे पता कर सकते है.

यह भी पढ़े – Money Heist Season 5 Review in Hindi
How to get new youtube updates
Disadvantages of youtube category
अगर आप भी अपनी Videos में YouTube Tips & Tricks देना चाहते है और YouTube के नए Updates और News बताना चाहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस Category में Competition बहुत ज्यादा है, और लोग सिर्फ उन सभी बड़े क्रिएटर्स की विडियो को देखना ज्यादा पसंद करते है जो पहले से अच्छे ग्रो हो चुके है. क्योकि लोगो को उन पर भरोसा रहता है की इनका चैनल इतना बड़ा है तो ये गलत जानकरी नहीं देंगे और देखा जाये तो ये बात सही भी है. तो शायद इस Category में Grow करना थोडा आपके लिए मुश्किल साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े – यूट्यूब चैनल सर्च में लाये
यह भी पढ़े – गेमिंग इंट्रो कैसे बनाये?
Benefits of youtube category
YouTube Category में अगर आप अपना चैनल बनाते है तो यहाँ से आपको बहुत अच्छा और ज्यादा फायदा भी होगा वो कैसे आये जाने, अगर आप इस केटेगरी में एक बड़े क्रिएटर बन जाते है, तो आपको यूट्यूब का हर छोटा व् बड़ा क्रिएटर पहचानेगा. तो यहाँ से आपकी फेन फोल्लोविंग काफी अच्छी हो जाएगी. विडियो पर व्यूज काफी अच्छे आएंगे और बड़ी बड़ी कम्पनी की और से आपको Sponsorship भी मिलेगी.
YouTube ke new updates kaise pata kare?
यूट्यूब के नये अपडेट पता करने के 4 सबसे आसान तरीके है.
- यूट्यूब के YouTube Creators चैनल को सब्सक्राइब करे.
- ये YouTube का ही official चैनल यहाँ आपको सभी आने वाली news और updates के बारे में विडियो के माध्यम से बताया जाता है. लेकिन इनकी विडियो इंग्लिश language में होती है.
- Creator Insider यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे.
- इस चैनल पर भी आपको यूट्यूब की सभी आने वाली news और updates के बारे में विडियो के माध्यम से बताया जाता है. लेकिन इनकी विडियो इंग्लिश language में होती है. और यहाँ बताई गयी सभी जानकारी हेमशा सही होती है क्योकि इस चैनल पर जो भी जानकारी मिलती है वो YouTube के कर्मचारियों द्वारा दी जाती है.
- Twiiter पर फॉलो करे.
- ट्वीटर पर @teamyoutube और @youtube, @youtubeindia को फॉलो करे. यहाँ पर सबसे पहले youtube से जुडी हर जानकरी को शेयर की जाती है.
- Subscribe करे उन सभी चैनल को जो यूट्यूब के अपडेट देते है. यहाँ आपका ये फायदा होगा की हर न्यूज़ और अपडेट आपको अपनी भाषा में मिल जायेंगे.
यह भी पढ़े – फ्री में आईपीएल कैसे देखे यहाँ जाने
अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे Share करना ना भूले.