भारत में TikTok बैन हो जाने के बाद कई सारे Short Video Apps आये जो TikTok की जगह लेना चाहते थे. क्योकि TikTok ने India में बहुत बड़े पैमाने पर लोगो को अपनी और आकर्षित कर रखा था. और कई सारे Active Users के साथ बहुत बड़ा कारोबार India के जरिये करता था. लेकिन TikTok जैसे ही बैन हुआ मार्केट में कई सारे Short Video Apps आये.
TikTok को टक्कर देने के लिए YouTube ने भी Shorts Features Launch किया. लेकिन यह कोई App नहीं है बल्कि YouTube का ही एक फीचर है जो आपको YouTube App के अंदर ही मिलता है. आप पूरी तरह TikTok के जैसे ही अपनी Video को YouTube Shorts पर भी बना कर अपलोड कर सकते है. YouTube ने Shorts फीचर का ऐलान तब किया था जब भारत में TikTok बैन भी नही हुआ था. क्यों TikTok से बड़ा अगर कोई Video Sharing Platform था तो वो सिर्फ YouTube ही था और आज भी यही है.
How To Download YouTube Shorts Video?
TikTok की Videos Download करने के लिए तो कई सारे Apps उपलब्ध थे. लेकिन अब YouTube Shorts पर भी बहुत सारे विडियो अपलोड किये जाते है पर YouTube Shorts का अगर कोई विडियो आपको पसंद आता है तो आपको डाउनलोड करने का कोई भी फीचर या App नहीं मिलता है लेकिन हम आपको सिखायेंगे की आप YouTube Shorts Videos Download कैसे कर सकते है.
किसी की भी Instagram स्टोरी Download करो Music के साथ.
YouTube Shorts Video Kaise Download Kare?
Shorts Video डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना होगा.
- YouTube को Open करे.
- Left Side Corner पर Shorts Feature पर क्लिक करे.
- Video पर Share Button दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे.
- Copy Link पर क्लिक करे.
- किसी Browser को Open करे और Google में Type करे Shorts Video Download Online.
- आपके सामने बहुत सारी Website आजायेगी किसी भी एक Website पर क्लिक करे.
- अब Website में आपको Search Bar दिखाई देगी उस सर्च बार पर Link को Paste करे.
- Download पर क्लिक करे.
फ्री में बनाओ एक से बढ़कर एक YouTube Intro.
अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे Share करना ना भूले.
super
Nice
I love you
thanks for watching
Thanks
Thanks